एक किलो चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। सहसपुर थाना पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस एक किलो चरस बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। मंगलवार देर रात को पुलिस की टीम लांघा रोड क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को मुखबिर से चरस तस्करी होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने ईंट भट्ठा के पास आने जाने वाले और संदिग्धों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान दो युवक मौके से भागने लगे। पुलिस ने दोनों को घेरकर दबोच लिया। जिस पर दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर एक किलो चरस बरामद की गई। आरोपियों ने नाम अवतार सिंह नेगी पुत्र गजपाल सिंह और केशव चंद पुत्र उमेद लाल निवासीगण ग्राम खेड़ा पोस्ट ऑफिस तुलंगा थाना गुप्तकाशी रुद्रप्रयाग बताए। दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया। एसओ विनोद सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई राकेश पुंडीर व कांस्टेबल नरेश पंत, संदीप व सुभाष शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!