एक छात्र की गोलीबारी में मौत, फंसे छात्रों के स्वजन सहमे

देहरादून। रूस-यूक्रेन में चल रहे युद्ध के दौरान शापिंग मॉल में राशन के लिए खड़े एक भारतीय छात्र की गोलीबारी में मौत हो गई। इसकी सूचना पर वहां फंसे भारतीय छात्र व उनके स्वजन सहम गए हैं। स्वजन छात्रों के सुरक्षित स्वदेश लौटने की दुआ कर रहे हैं। अब तक जितने भी छात्र वहां फंसे हैं। उनके स्‍वजन इस घटना के बाद से और ज्‍यादा परेशान हो गए हैं।उन्‍हें अपने बच्‍चों की चिंता हो रही है। मंगलवार को मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भी यूक्रेन में फंसे कुछ छात्रों के परिजनों से मिले हैं।
उत्‍तराखंड के छह और छात्र यूक्रेन से सुरक्षित लौट आए हैं। इसमें एक छात्रा और पांच छात्र शामिल हैं। सुरक्षित लौटे इन छात्रों में दो देहरादून, दो हरिद्वार, एक यूएस नगर और एक पौड़ी जिले से है। वहीं यूक्रेन में हुई गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत होने से वहां फंसे उत्‍तराखंड के छात्रों के स्‍वजन सहम गए हैं।

यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं के नाम
भानु प्रताप, देहरादून
मनीष कुमार थापा, देहरादून
कुर्बान अली हरिद्वार
कन्‍हैया हरिद्वार
प्रशांत यूएस नगर
रिया रावत पौड़ी

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version