एक भूमि दो लोगों को बेचने वाला युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी। मुखानी थाना पुलिस ने एक भूमि दो लोगों को बेचकर लाखों का चूना लगाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ बड़ी मुखानी पीलीकोठी निवासी ख्याली राम दुर्गापाल ने पुलिस को तहरीर दी थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। आरोपी की तलाश में पुलिस नेपाल से लेकर बिहार तक घूम आई है। शनिवार को कोतवाली स्थित बहुद्देशीय भवन में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि 20 जनवरी 2020 को आरोपी अंगद प्रसाद गुप्ता निवासी मूल ग्राम अभवा बाजार थाना भरवा पट्टी, जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश हाल ग्राम छड़ायल सुयाल हल्द्वानी निवासी ने पीडि़त ख्याली राम दुर्गापाल को ग्राम जयदेवपुर हल्द्वानी में 1818 वर्ग फीट भूमि बेची थी। इसका 17 लाख में सौदा तय हुआ। छह लाख रुपये एडवांस लेकर रजिस्ट्री की नियत तिथि से ठीक पहले इस जमीन का सौदा दूसरी पार्टी से कर रजिस्ट्री उसके नाम कर दी गयी। पीडि़त को यह पता चला तो पैसा लौटाए बगैर वह भाग निकला। इसके बाद पीडि़त ने एक अक्टूबर को मुखानी थाना आकर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर दी। इसके बाद थाना एसओ सुशील कुमार ने तत्काल टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी। आरटीओ रोड चौकी प्रभारी निर्मल सिंह लटवाल, सिपाही नरेन्द्र राणा, प्रदीप पिलख्वाल आरोपी को कुशीनगर से गिरफ्तार कर लाए।


Exit mobile version