
अल्मोड़ा। एसएसबी क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा में रविवार को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आयोजन उप-महानिरीक्षक सुधांशु नौटियाल के निर्देशन में संपन्न हुआ। यह मुकाबला एसएसबी क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की टीमों के बीच खेला गया। मैच में एसएसबी की टीम का नेतृत्व निरीक्षक (अनुसचिवीय) नीरज कुमार ने किया, जबकि विश्वविद्यालय की ओर से टीम का प्रतिनिधित्व चेतन खंडपाल ने किया। रोमांचक मुकाबले में विश्वविद्यालय की टीम ने जीत दर्ज की। आयोजन का उद्देश्य विभिन्न संस्थानों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना, आपसी सहयोग और भाईचारे को बढ़ावा देना तथा राष्ट्रीय एकता के भाव को प्रोत्साहित करना रहा। मैच के माध्यम से “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना को जीवंत किया गया। मैच के दौरान एसएसबी के उप-कमांडेंट (संचार) रविनंद झा, उप-कमांडेंट (सामान्य) विपिन कुमार कटारा, सहायक कमांडेंट राजकुमार, फूल सिंह मीणा और सहायक अभियंता नबजित दास सहित एसएसबी के अधीनस्थ अधिकारी, जवान और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

