
रुद्रपुर। खेड़ा कॉलोनी स्थित ईदगाह पर अराजकतत्वों ने अड्डा बना लिया है। आरोपियों की बाइक ईदगाह की पार्किंग में नहीं घुसने दी गई तो उन्होंने ईदगाह कमेटी के सदस्य पर पाटल से वार कर दिया। वहां जब लोग इकट्ठा हो गए तो वह बाइकों से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की है।
सोमवार को खेड़ा कॉलोनी निवासी इजहार अली ने कहा मोहल्ले में स्थित ईदगाह और कब्रिस्तान में असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं और जुआं खेलते हैं। कई बार पुलिस ने नशे में धुत लोगों को चोरी की बाइकों के साथ पकड़ा भी है। इजहार ने कहा ईदगाह में सुरक्षा के लिए चाहरदीवारी खड़ी कर मेन गेट के ताला लगा दिया है और उसकी चाभी कमेटी के लोगों ने उनको दी है। आरोप है यहां यूपी से सटे इलाकों के लोग वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जिनमें यहां पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमे भी हैं। कहा 31 अक्तूबर की सुबह साढ़े 10 बजे की घटना है वह ईदगाह के गेट पर खड़ा था, ईदगाह का गेट बंद था। उर्स के लिए आने वाले थे, जिन्हें गेट खोलकर उसके द्वारा ईदगाह परिसर में अंदर लाना था। इसी बीच अराजक तत्व ईदगाह के पास बाइक से आ खड़े हुए और उस पर पाटल से हमला कर दिया। वहीं, पहले से ही रॉड निकालकर रखी थी और तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इसी बीच आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ऐसे में वह लोग वहां से भाग गए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। रम्पुरा चौकी पुलिस के अनुसार पीड़ित की ओर से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।