एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल कर्मियों की देहरादून में अनशन की चेतावनी

पिथौरागढ़। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने पदोन्नति सूची को लटकाने पर देहरादून में अनशन की चेतावनी दी है। उन्होंने शिक्षा निदेशालय से जल्द सूची जारी करने की मांग की है। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल कर्मियों ने मनमाने स्थानांतरण करने व अन्य मुद्दों को लेकर शिक्षा निदेशालय के खिलाफ अनशन की चेतावनी दी है। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सौरभ चंद व प्रांतीय उपाध्यक्ष ज्योति कुमार पाण्डेय ने प्रेस बयान जारी कर 8 फरवरी से देहरादून में आमरण अनशन करने का ऐलान किया है। कहा कि वरिष्ठ से प्रधान सहायक पद पर पदोन्नति हुए कर्मियों को वेतनलाभ नहीं दिए जाने,पदोन्नति मनमाने ढंग से लागू करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जाएगा। कहा कि एक ही विभाग के अंतर्गत अलग-अलग पदोन्नति पदस्थापना की कार्यप्रणाली को अपनाया जा रहा है। कर्मियों ने कहा कि 8 फरवरी से प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में क्रमिक आंदोलन किया जाएगा। मांग पूरी नहीं होने पर क्रमिक अनशन को आमरण अनशन को तब्दील करने की चेतावनी दी है।