चम्पावत में एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

चम्पावत। कुमाऊं मंडल व जिला संगठन के आह्वान पर एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफीसर्स एसोसिएशन जिला इकाई का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। कर्मचारियों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की है। मंगलवार को जनपदीय अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी की अगुवाई में कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहना था कि सरकार की ओर से प्रधान सहायक पद पर पदोन्नति सूची जारी नहीं की गई है, जिससे कर्मियों में रोष व्याप्त है। इसके अलावा उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर द्वितीय सूची जारी करने, पदोन्नति संशोधन प्रकरणों पर कार्यवाही करने, प्रधान सहायक पद पर भर्ती लाभ दिए जाने और लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने की मांग की है। मौके पर धीरेंद्र भंडारी, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद टम्टा, मुकेश जोशी, मालविका पंत, सोबन सिंह, जगत सिंह, भुवन जोशी, महेश पांडेय, कैलाश नाथ, वालेश गहतोड़ी, किरन जोशी, राघवेंद्र, प्रभाकर दीक्षित, मंजू गोस्वामी, शिवम वर्मा, हर्षित धौनी, हरीश सेठी, विनय सार्की, प्रदीप गहतोड़ी, जीवन नाथ, सुरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, भैरव भट्ट, सुरेश भट्ट, संतोष कुमारी, गणेश दत्त, जगदीश तिवारी, वीरेंद्र तड़ागी, दिनेश मित्तल, बबली राणा, टीका सिंह, रविंद्र कलौनी, शैलजा लोहनी, धीरेंद्र टम्टा, पवनदीप वर्मा आदि शामिल रहे।