कसारदेवी में ‘इकोज आफ कसार’ कार्यक्रम का होगा आयोजन, हस्तनिर्मित उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी
अल्मोड़ा। रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर प्रबन्धक योगेश भट्ट ने बताया कि ‘‘इकोज आफ कसार‘‘ उत्तराखण्ड राज्य में महिलाओं के नेतृत्व में चलाए जा रहे व्यवसायों द्वारा आयोजित एक उत्सव है। यह आयोजन उत्तराखंड सरकार और बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के सहयोग से 2 जून से 4 जून, 2023 को अल्मोड़ा ज़िला के कसारदेवी में होगा। इस अवसर पर, हाथ से बने उत्पादों की भी एक प्रदर्शनी होगी जिस में 16 महिलाएं और उनके ब्रांड भाग लेंगे। इसमें स्वास्थ्य सम्बन्धी वर्कशॉप जैसे आध्यात्मिक नृत्य थेरेपी, वेलनेस वर्कशॉप, लोक कला वर्कशॉप शामिल हैं। प्रतिदिन संगीत कलाकार और डीजे का आनंद उठाया जा सकता है। इसके अलावा, आयोजित कई रोचक गतिविधियों में सबसे रोचक होगा एस्ट्रो-टूरिज्म जहाँ प्रतिभागियों को हिमालय के रात्रि आकाश का अवलोकन का मौका मिलेगा। यह कार्यक्रम कसार देवी में हिमालयन हॉबिट हाउस में कराया जा रहा है। इसमें उत्तराखंड के सभी जिलों से महिला उद्यमी प्रतिभाग कर रही है तथा यह अन्य लोकल कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान कर रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएगी जिसमें बच्चों के लिए, युवाओं के लिए, तथा पर्यटकों के लिए काफी कुछ सीखने के लिए होगा। इस कार्यक्रम का संयोजन प्रतिभावान उद्यमी चेतन धवन, शिवांगी वर्मा, सुगंधा, नमिता तिवारी, तथा अन्य उद्यमी मिलकर कर रहे हैं। जिला प्रशासन इसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत महिला उद्योगों को प्रोत्साहित कर रहा है तथा और बिजनेस इनक्यूबेटर हवालबाग इन उद्यमियों को कार्यक्रम हेतु तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहा है।