सारे गांवों को सेनेटाइज कराएंगे पूर्व ब्लॉक प्रमुख

कोरोना से बचाव के लिए सारे गांवों को कराएंगे सेनेटाइज। यूपी की सीमा से सटे दल्लावाला गांव में पूर्व ब्लॉक प्रमुख खानपुर, रुडकी ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ हरी झंडी दिखाकर सेनिटाइज वाहन को रवाना किया। वाहन दल्लावाला से विधानसभा के दूसरे छोर पर स्थित मोहनपुरा तक सेनिटाइज करेगा।खानपुर क्षेत्र पंचायत समिति के प्रमुख रहे भाजपा नेता विनोद कुमार ने खानपुर विधानसभा के सभी गांवों को अपने खर्चे पर सेनिटाइज कराने का निर्णय लिया है। गुरुवार को दल्लावाला गांव में आयोजित एक कार्यक्रम से इस अभियान की शुरुआत की गई। पूर्व प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, पर इसी अनुपात में लोग पहले से कम सावधानी बारात रहे हैं। ऐसे में गांव और गरीब सबसे ज्यादा असुरक्षित है। इसीलिए हर गांव को सेनेटाइज कराया जा रहा हैं। मण्डल अध्यक्ष डॉ. सुभाष सैनी ने कहा कि सेनिताइजेशन कोरोना से बचाव की पहली जरूरत है। पूर्व प्रमुख के अभियान से गांवो को काफी फायदा होगा। प्रधान आनंद चौहान, मनीष चौधरी, डॉ. सम्राट परमार, अमरीश गोयल, अमित सैनी, सरदार गुरजीत सिंह, संदीप कुमार, बिट्टू कुमार, अशोक सैनी, शिव कुमार चौहान, दिनेश चौहान, प्रमोद चौहान, परविंदर भाटी, कुलदीप कुमार आदि मौजूद रहे।