ई वॉलट में रकम भिजवाने का झांसा देकर ठगी

देहरादून। ई वॉलट में रकम भिजवाने का झांसा देकर वकील को एक लाख रुपये का चूना लगा दिया। साइबर ठगी को लेकर सुभाष रोड निवासी डीपी विजल्वाण की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में उन्होंने कहा कि 18 मार्च को उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को विजय बताया। वकील बोले कॉल करने वाले की आवाज भी उनके परिचित विजय से मिल रही थी। उसने कहा कि उसका गूगल पे काम नहीं कर रहा है और उसे किसी से उसके जरिए रकम मंगवानी है। इस तरह झांसे में लेकर पीड़ित से बार कोड स्कैन कराया और उनके खाते से एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


शेयर करें