25/03/2022
ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर जान दी
ऋषिकेश। ऋषिकेश कोतवाली के अंतर्गत एक ई-रिक्शा चालक ने संदिग्ध हालात में पंखे से लटकर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक नई जाटव बस्ती निवासी सन्नी कुमार (34) पुत्र धनीराम ने गुरुवार की रात को घर में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मृतक युवक ई-रिक्शा चलाता था। वह शादीशुदा है। उसकी पत्नी मेरठ स्थित मायके में है। मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।