द्वाराहाट विधायक पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग
बागेश्वर। द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी पर लगे आरोपों की जांच की मांग तेज हो गई है। युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में एक विधायक पर महिला उत्पीडऩ का आरोप गंभीर मामला है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने जल्द मामले का संज्ञान लेने की मांग की है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दर्शन कठायत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि द्वाराहाट के विधायक पर महिला ने यौन उत्पीडऩ के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका डीएनए टेस्ट करवाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के विधायक पर इस तरह के आरोप लगना बेहद निंदनीय है। मामले की जल्द जांच कर दोषी पाए जाने पर विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की। इस मौके पर कुलदीप मेहता, गोविंद कठायत, गिरीश टंगडिय़ा, सूर्यभानू दफौटी आदि मौजूद रहे। इधर कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि विधायक नेगी डीएनए जांच से क्यों डर रहे हैं। यदि वह निर्दोष हैं तो उन्हें जांच कराने में पुलिस प्रशासन की मदद करनी चाहिए। जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।