द्वाराहाट से भाजपा प्रत्याशी अनिल शाही को नोटिस

अल्मोड़ा/द्वाराहाट। रिटर्निंग अधिकारी द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र जयवर्द्धन शर्मा ने अवगत कराया कि प्रभारी, उड़न दस्ता द्वाराहाट, 48-द्वाराहाट द्वारा 30 जनवरी को अपनी रिपोर्ट से अवगत कराया गया कि 30 जनवरी को गौचर तिराहे से कुमाँयू इंजीनियरिंग कालेज ग्राउण्ड तक लगभग 75 झण्डे भारतीय जनता पार्टी के बिना अनुमति सड़क किनारे लगे हुए हैं। जिनका साईज 2 फीट X 1.5 फीट है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उक्त प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट से भाजपा प्रत्याशी अनिल साही को नोटिस देते हुए निर्देशित किया है कि वह नोटिस प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर उक्त सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। उन्होंने पत्र के माध्यम से संबंधित को अवगत कराया है कि स्पष्टीकरण समयान्तर्गत प्राप्त न होने अथवा संतोषजनक न पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version