दवा फैक्ट्री की मशीनों के पुर्जे चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर(आरएनएस)। सारा इंडस्ट्रियल एरिया में दवा फैक्ट्री का ताला तोड़कर मशीनों को क्षतिग्रस्त कर उनके पुर्जे (पार्ट्स) चोरी करने के आरोपी को सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी किए गए मशीनों के पार्ट्स भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। सहसपुर थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया कि स्विफ्ट लाइफ साइंसेज लिमिटेड के एचआर अजीत कुमार मिश्रा ने तहरीर देकर बताया था कि उनके सारा इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित दवाई की फैक्ट्री में 15 मशीनों को क्षतिग्रस्त कर पार्ट्स चोरी कर लिए हैं। तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। जांच टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद मंगलवार रात को एक व्यक्ति रहमान पुत्र लियाकत निवासी गुज्जर गली बड़ा रामपुर को मेंटल हॉस्पिटल वाली सड़क से रामपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया।