दुष्कर्म पीड़िता के गर्भवती होने पर पति ने छोड़ा
काशीपुर। सरकारी योजना में शादी के लिये रुपये दिलाने का झांसा देकर युवक ने होटल में सिलाई सेंटर संचालिका से दुष्कर्म किया। शादी के बाद गर्भवती होने की जानकारी होने पर पति महिला को रिश्तेदार के यहां दिल्ली छोड़ गया। पीडि़ता के बयान पर दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। घटनास्थल काशीपुर होने के कारण एफआईआर काशीपुर ट्रांसफर कर दी गई है। हरियाणा के सोनीपत निवासी एक विवाहिता ने दिल्ली के नरेला थाने में युवक पर दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया है। पीडि़ता ने बयानों में कहा कि वह काशीपुर में अपने परिवार के साथ रहकर सिलाई सेंटर चलाती थी। 22 मार्च 2020 को उसकी शादी सोनीपत हरियाणा निवासी युवक के साथ हो गई। जिसके बाद वह अपने ससुराल आ गई। साढ़े तीन माह के गर्भ का पता लगने के बाद बीती 25 अप्रैल को उसका पति पीडि़ता को दिल्ली निवासी रिश्ते की बहन के यहां छोड़ गया और साथ रखने से इंकार कर दिया। पीडि़ता ने कहा कि शादी से दो महीने पहले काशीपुर में गांव के ही रहने वाला जावेद नामक युवक उसके सिलाई सेंटर में आया और कहा कि सरकार से गरीब लोगों को स्कीम से शादी में कुछ पैसा दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद जावेद उसे एक होटल में ले गया। जहां धोखे में रखकर उसके साथ दुष्कर्म कर घर जाकर किसी को बताने पर भाइयों को जान से मारने की धमकी दी। कहा कि यदि उसके साथ दुष्कर्म नहीं होता तो उसकी जिंदगी खराब नहीं होती। वहीं पीडि़ता ने दिल्ली में कोरोना के चलते मेडिकल कराने से इंकार कर दिया। दिल्ली पुलिस ने पीडि़ता के बयानों के बाद जीरो एफआईआर दर्ज कर उसे काशीपुर कोतवाली स्थांतरित कर कर दी है।