दुष्कर्म की शिकायत पति से करने पर पति ने दिया तीन तलाक

देवर ने भाभी से दुष्कर्म कर दी थी बेटे को जान से मारने की धमकी
रुडक़ी।हरिद्वार जिले के रुडक़ी में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसके देवर ने पहले दुष्कर्म किया और फिर बेटे को जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं, जब पीडि़त महिला ने पति को इस घटना के बारे में बताया तो उसने सबके सामने उसे को तीन तलाक दे दिया। पीडि़त महिला के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच में जुटी हुई है। दरअसल, कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी 27 मार्च 2015 को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। युवक खटीमा स्थित एक गन्ना कोल्हू पर काम करता है। महिला ने 16 जून 2018 को एक पुत्र को जन्म दिया था। महिला का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसका देवर रात के समय कमरे में आया था। आरोप है की देवर ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने उसकी वीडियो भी बनाई। इतना ही नहीं यह बात किसी को बताने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दे दी। पति के घर आने पर महिला ने 13 सितंबर 2020 को देवर की करतूत के बारे में उसे बताया। आरोप है कि पति ने यह बात सुनकर उसकी पिटाई कर दी। महिला ने मोबाइल पर पति के पिटाई करने की बात अपने पिता को बताई, जिसके बाद महिला का पिता मायके से कुछ लोगों को लेकर बेटी की ससुराल पहुंच गया। महिला के पिता ने जब उसके पति से पिटाई करने की वजह पूछी तो उसने सबके सामने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद महिला अपने मायके आ गई। महिला के पिता ने गंगनहर कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ उप निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version