22/03/2023
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

रुड़की। शादी समारोह के दौरान युवक के साथ कुकर्म करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 31 जनवरी की रात को गांव में शादी समारोह चल रहा था। पड़ोस के गांव के दो युवक उसके घर आए तथा उसके 23 वर्षीय पुत्र को बुलाकर ले गए। आरोप है कि उन्होंने खुद भी शराब पी और उसको भी शराब पिलाई। इसके बाद वह नशे में हो गया। दोनों आरोपियों ने उसके पुत्र के साथ कुकर्म किया। पुलिस ने एक आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी अभी भी फरार बताया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम रोहित निवासी ग्राम हरचंदपुर तथा फरार साथी का नाम बंटी बताया गया है।