दुर्गाधार में पुलिस चौकी खुलने पर जताया डीजीपी का आभार

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले के दुर्गाधार क्षेत्र में पुलिस चौकी खोले जाने पर मयकोटि के ग्राम प्रधान अमित प्रदाली ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन देकर उनके द्वारा की गई कार्यवाही पर खुशी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया है। उत्तराखंड के डीजीपी को दिए ज्ञापन में मयकोटि प्रधान अमित प्रदाली ने कहा कि पूर्व में रुद्रप्रयाग मुख्यालय में हुए जनता सम्मेलन में उन्होंने तल्लानागपुर पट्टी के चोपता, दुर्गाधार क्षेत्र में पुलिस चौकी खुलवाने की मांग की थी। साथ ही इस संबंध में उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया था। जबकि कई बार पूर्व में देहरादून में जाकर भी उन्हें सभी क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों एवं जनता की लंबे समय से मांग को लेकर अवगत कराया। कहा कि आज डीजीपी ने क्षेत्रीय लोगों की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी की है। पुलिस के मुखिया द्वारा जन आकांक्षाओं के अनुरूप दुर्गाधार में पुलिस चौकी खुलवाने की मांग पूरी की गई। इस निर्णय और कार्रवाई से समस्त जनता की तरफ से उन्होंने पुलिस महानिदेशक का आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा कि भविष्य में भी इसी तरह जनहित के कार्यों में उनके द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा।


Exit mobile version