बर्फ की चादर से ढकी दूनागिरी व नैथना देवी, पड़ रही कड़ाके की ठंड
अल्मोड़ा/ द्वाराहाट: मौसम ने एक बार फिर से करवट ली तो ठंड बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। कुमाऊं और गढ़वाल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट और देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी में येलो अलर्ट किया है। वही मौसम ने कुछ इस तरह करवट ली है कि अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट के दूनागिरी, पांडवों की नगरी पांडुखोली व नोबारा के मां नैथना देवी मंदिर में भी बरफ ने चादर ओढ़ ली है। पूरे क्षेत्र में पहाड़ियों ने बर्फ सफेद चादर ओढ़ ली है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे भारी से भारी बारिश का अलर्ट है। वही आपको बता दे की मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मैदान से लेकर बाहर तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जबरदस्त ठंडक पड़ने के भी आसार हैं।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)