खनन से भरे डंपर से टकराकर कार सवार दो सगे भाइयों की मौत

विकासनगर। रविवार देर रात हरबर्टपुर चौक के पास एक कार खनिज से भरे ट्रक से पीछे से टकरा गयी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में कार सवार दो सगे भाइयों को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर दोनों को लेहमन अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह दोनों के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। हरबर्टपुर निवासी गंगेश जुगराण 32 और छोटा भाई रोहित जुगराण 31 पुत्र गणेश जुगराण निवासी आदर्श विहार पांवटा रोड हरबर्टपुर रात करीब साढ़े बारह बजे विकासनगर में एक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। तभी धर्मावाला की ओर से खनन सामग्री से भरा डंपर देहरादून की ओर जा रहा था। डंपर ने जैसे ही हरबर्टपुर चौक क्रॉस कर रहा तभी विकासनगर की ओर से तेज गति की कार अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गयी। जिससे कार बोनेट वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें कार सवार दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें लेहमन अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव लेहमन अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवा दिए। सोमवार सुबह पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए।


error: Share this page as it is...!!!!