19/03/2021
डंपर ने ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई कर्मचारी को कुचला, मौत
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के हरिलोक तिराहे के पास सडक़ दुर्घटना में कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक दुघर्टना बुधवार देर रात की है, जब हरिलोक तिराहे ज्वालापुर के पास एक डंपर ने पीछे से बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। डंपर के पहिए के नीचे सिर आने के कारण बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। देर रात युवक की पहचान गोविंद 40 पुत्र राजेंद्र पाल निवासी रामा विहार कनखल के रूप में हुई। युवक ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करने वाली कंपनी में काम करता था। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक फरार हो गया है। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है।