डंपर दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  श्रीनगर-खिर्सू मोटरमार्ग पर उज्जवलपुर के पास एक डंपर अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर से खिर्सू की ओर जा रहा एक डंपर उज्जवलपुर के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन गिरने की आवाज आने पर आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी सुनील रावत ने बताया कि देर शाम श्रीनगर-खिर्सू मोटरमार्ग पर एक डंपर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर नन्हे (48) पुत्र बन्ने निवासी मिर्जापुर फैज नगर भुट्टा फरीदपुर बरेली उत्तर प्रदेश का शव 108 के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीकोट की मोर्चरी में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।