दुकानों के सामने बैठे लोगों पर फटकारी लाठियां

रुडकी। लक्सर के मेन बाजार में दुकानों के सामने बेवजह बैठे लोगों के साथ कोतवाली पुलिस बुधवार को सख्ती से पेश आई। खुद कोतवाल ने पुलिसकर्मियों संग बाजार में पैदल गश्त कर बेवजह बैठे लोगों को जमकर हडक़ाया, और उन्हें बिना कारण घर से न निकलने की हिदायत देकर खदेड़ दिया। कोरोना कर्फ्यू के चलते इस समय मेडिकल स्टोर के अलावा फल, सब्जी व पशु चारे की दुकानें ही खुल रही हैं। परंतु लक्सर के मेन बाजार में बंद पड़ी दुकानों के सामने भी सुबह दस बजे तक लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही थी। कोतवाली पुलिस ने बुधवार सुबह से ही मेन बाजार में सख्ती बरतनी शुरू कर दी। खुद कोतवाल प्रदीप चौहान ने एसएसआई मनोज सिरोला, एसआई अशोक कश्यप, मनोज कुमार, डिपंल जोशी, एएसआई तनवीर अली व पुलिसकर्मियों के साथ मेन बाजार में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों के सामने बैठे लोगों पर लाठियां फटकारते हुए उन्हें खदेड़ दिया। साथ ही हिदायत दी कि बंद दुकानों के सामने बैठे लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस ने दुपहिया वाहनों से होकर गुजर रहे लोगों को भी रोककर बाजार में आने की वजह पूछी। यही नहीं उन्हें बिना किसी जरूरी कारण के घर से बाहर न निकलने की हिदायत भी दी। बाद में उन्होंने लक्सरी, शिवपुरी, सीमली व बालावाली तिराहा पर भी गश्त करते हुए चेकिंग की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version