07/12/2023
दुकान से लाखों रुपए की नगदी और सामान चोरी
रुड़की(आरएनएस)। कस्बे के न्यू मार्केट में बीती रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर उसमें रखी नगदी व कॉस्मेटिक का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की है।बीती देर रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखे करीब दो लाख पचास हजार रुपये की नगदी व करीब एक लाख रुपये का कॉस्मेटिक का सामान चोरी कर लिया। जिसकी जानकारी रात में ही दुकान स्वामी को मिली तो उसके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई। मामले की जानकारी पुलिस दी गई।