दुकान से चोरी में तीन लोग गिरफ्तार

देहरादून। दुकान से सामान चोरी में प्रेमनगर थाना पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इंस्पेक्टर प्रेमनगर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अमित चक्रवर्ती निवासी विंग छह ने केस दर्ज कराया। बताया कि उनकी बीड़ी सिगरेट की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर ठाकुरपुर रोड से तीन आरोपी गिरफ्तार किए। आरोपियों की पहचान आर्यन बिष्ट (19) निवासी विवेक विहार, राजपुर, अनिल (20) निवासी नारा शहद बैरकपुर जिला नीलगंज पश्चिम, बंगाल और वंश (20) निवासी संजय नगर राजपुर चुंगी, आगरा यूपी के रूप में हुई। आरोपियों से चोरी किए गए रेजगारी के 450 सिक्के, 11 सिगरेट के पैकेट, 45 लाइटर बरामद किए गए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version