दुकान से चोरी का आरोपी कार चालक 6 घंटे में गिरफ्तार

विकासनगर। दिल्ली से सवारी लेकर सेलाकुई पहुंचे कार चालक ने दुकान के गल्ले में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक को ऋषिकेश रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी की साढ़े तीन हजार रुपये की रकम बरामद की गई है। आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस ने छह घंटे के भीतर ही मामले का खुलासा किया है।
सेलाकुई बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान की संचालिका ललतेश पत्नी शशिकांत निवासी सेलाकुई ने थाना पुलिस को तहरीर दी। बताया कि मंगलवार दोपहर में एक कस्टमर उसकी दुकान में आया। आरोपी ने दुकान में कुछ कॉस्मेटिक आइटम की मांग की। इसमें दुकान की संचालिका दुकान के अंदर बने दूसरे कमरे में सामान लेने गई। तभी उसे गल्ले के खुलने की आवाज सुनाई दी। जिस पर वह सीधे दुकान पर आयी तो गल्ले की तिजोरी खुली हुई मिली और कस्टमर वहां से गायब था। दुकान के बाहर देखा तो कस्टमर कार से देहरादून की ओर निकल गया। बताया कि उसके गल्ले से आरोपी पैंतीस सौ रुपये उड़ा ले गया। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी का पीछा किया। कई जगह तलाशी अभियान चलाया। सेलाकुई से लेकर प्रेमनगर, देहरादून, जोगीवाला, लच्छीवाला टोल प्लाजा, डोईवाला, भानियावाला आदि क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मुखबिर को सतर्क किया गया। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी में उपरोक्त वाहन को चेक किया गया तो इनोवा कार भानियाला से ऋषिकेश की ओर मिली। जिस पर पुलिस ने देर रात को आरोपी को ऋषिकेश रेलवे पुल के पास से कार में दबोच लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर चोरी के पैंतीस सौ रुपये बरामद कर पुलिस ने आरोपी कार चालक मनोज कुमार यादव पुत्र हरफूल सिंह यादव निवासी वार्ड नम्बर नौ खपरिया थाना बहरोड जनपद अलवर राजस्थान को गिरफ्तार किया। एसओ मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली से सवारी और सामान ढोने के बाद वापस जा रहा था। तभी कॉस्मेटिक की दुकान में महिला को अकेला देख उसने चोरी की योजना बनाई और गल्ले की तिजोरी से पैंतीस सौ रुपये लेकर चलता बना। एसओ ने बताया कि आरोपी की कार को सीज कर दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई अनित कुमार, कांस्टेबल वीरसिंह, त्रेपनसिंह, महेंद्रसिंह, जितेंद्र कुमार शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version