दुकान में आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर(आरएनएस)।  ग्यारह अप्रैल को विवाद के चलते एक दुकान में आग लगाने के आरोपी को सहसपुर पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना के दिन से ही फरार चल रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि 14 अप्रैल को राजकुमार निवासी ग्राम नया गांव सहसपुर ने तहरीर दी थी। शिकायत के मुताबिक 11 अप्रैल की रात को अनिल कुमार पुत्र बचन सिंह निवासी जमनीपुर और उसकी पत्नी भारती देवी, पुत्र देवांश ने उनकी दुकान में आग लगा दी। इससे दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। बताया कि तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे। सोमवार को एक आरोपी अनिल कुमार पुत्र बचन सिंह निवासी जमनीपुर को मुखबिर की सूचना पर लांघा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


Exit mobile version