दुकान में हुई चोरी का 24 घंटे के भीतर खुलासा, नाबालिग निकला चोर

बागेश्वर। दिनांक 26 मई को वादी केदार सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी- भनार, कपकोट द्वारा थाना कपकोट में आकर तहरीर दी कि कुछ दिन पूर्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा कपकोट पुल के पास स्थित उसकी किराने की दुकान से 10000/- रूपये नगद एवं लगभग 6000/- रूपये के सामान की चोरी की गई है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए मामले के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी महोदय कपकोट एवं थानाध्यक्ष कपकोट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त प्रकरण की विवेचना उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य के सुपुर्द की गई। क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा पुलिस टीम गठित कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त घटना की जांच और पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों, सुरागरसी-पतारसी के उपरान्त प्रकाश में आये आरोपी को पुलिस टीम ने 24 घण्टे के भीतर 27 मई को पकड़ लिया। उक्त आरोपी के दस्तावेज, कागजात चैक किये जाने पर वह नाबालिग पाया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य, आरक्षी वीरेंद्र गैड़ा शामिल रहे।