दुकान का ताला तोड़ चोरी का प्रयास

नैनीताल। कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर शहर के मल्लीताल क्षेत्र में चोरों ने एक दुकान का ताला तोडऩे का प्रयास किया है। जबकि दुकान से सटाकर रखे गए डी फ्रिज का ताला तोड़ हजारों का सामान चोरी भी कर लिया। इस संबंध में दुकान स्वामी की ओर से मल्लीताल कोतवाली में शिकायत की गई है। बीएन बर्गली की भोटिया मार्केट क्षेत्र में जनरल स्टोर की दुकान है। कोरोना काल के चलते लंबे समय से उनकी दुकान बंद है। दुकान के ठीक बाहर तीन फ्रीजर में आइसक्रीम बिस्किट और अन्य फ्रोजन सामान ताला लगा कर रखा था। बुधवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो बाहर रखे गए फ्रिज का ताला टूटा था। अराजक तत्वों ने दुकान के शटर का ताला तोडऩे का भी प्रयास किया था। साथ ही फ्रिजों में रखा हजारों का सामान गायब था। सूचना मिलने के बाद मल्लीताल व्यापार मंडल सचिव त्रिभुवन फर्त्याल समेत तमाम व्यापारी एकत्रित हो गए। उन्होंने बताया कि कोतवाली से महल 100 मीटर की दूरी पर अराजक तत्वों ने चोरी को अंजाम देने की कोशिश की है। इन दिनों शहर के तमाम प्रतिष्ठान बंद हैं ऐसे में पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरी जैसी घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। उन्होंने मामले में कार्रवाई करते हुए चोरों को पकडऩे की मांग की है। एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरी में शामिल संदिग्धों को पकड़ लिया जाएगा।