दुकान का सामान लेने दिल्ली गए व्यापारी का निधन, शोक

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के एक युवा व्यापारी का दिल्ली अमरोहा के समीप अकस्मात निधन हो गया। इससे क्षेत्र में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक गांधी चौक खड़ी लाइन में दुकान संचालित करने वाले व्यापारी मनीष पांडे (39) सामान लेने बीते दिनों अपने साथी के साथ दिल्ली गए। बीते रोज शाम वापसी में अमरोहा के समीप अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। मनीष को पास के ही अस्पताल में ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार को व्यापारी का शव यहां सिमलगैर बाजार स्थित आवास पहुंचा। बाद में गमगीन माहौल में परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। मनीष अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां, माता प्रेमा पाण्डेय, पिता भुवन चंद्र पांडे, छोटा भाई राहुल पांडे आदि को छोड़ गए हैं। युवा व्यापारी के निधन पर मेयर कल्पना देवलाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, पार्षद सुशील खत्री, पार्षद नीरज जोशी, राहुल खत्री, चंद्रप्रकाश खत्री, भाजपा नेता राकेश देवलाल, व्यापारी नेता पवन जोशी, दीपक चौधरी, एडवोकेट कैलाश पंत, संदीप, अशोक पाटनी, कौशल कपूर, जर्नादन नगरकोटी, किरन मालदार, देवीदत्त पांडे, महेश मखौलिया, जनार्दन पंत, सचिन, मुकेश, प्रदीप तिवारी आदि ने शोक जताया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!