दुग्ध विकास संगठन के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
अल्मोड़ा। दुग्ध विकास संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को डीएम अल्मोड़ा वंदना से मुलाकात की। लंबित मांगों के जल्द निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। डीएम को सौंपे ज्ञापन में दुग्ध विकास संगठन पदाधिकारियों ने दुग्ध क्रय मूल्य दो रुपये लीटर बढ़ाये जाने, हेड लोड एक रुपये लीटर दिये जाने, सरकार की घोषणा के तहत दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन छह रुपये लीटर और सचिव प्रोत्साहन एक रुपया लीटर दिये जाने की मांग की। इसके अलावा घाटे में चल रहे अल्मोड़ा दुग्ध संघ को उत्पादकों का भुगतान और कर्मचारियों का वेतन समय से दिये जाने के लिए सरकार से अनुदान सहायता दिये जाने, पशु चिकित्सा मद और हेड लोड मद में जिला योजना में कम धन आवंटन की भी शिकायत डीएम से की। डीएम ने आश्वासन दिया है कि दुग्ध उत्पादकों की मांगों के समाधान के लिए दुग्ध संघ के अधिकारियों से बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये जाएंगे। यहां ज्ञापन देने वालों में दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, टोडरा के प्रधान त्रिभुवन तिवारी, पूर्व प्रबंध कमेटी सदस्य दुग्ध संघ अल्मोड़ा ब्रह्मानंद डालाकोटी, जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला शामिल रहे।