दुग्ध संघ बोर्ड की बैठक आयोजित, दुग्ध क्रय मूल्य में बढ़ोतरी पर लिया निर्णय

अल्मोड़ा। दुग्ध संघ कार्यालय में दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश चन्द्र खोलिया की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक की गई। बैठक में दो सदस्यों मोहनी देवी एवं चन्द्रशेखर जोशी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। बैठक में आगामी 01 अप्रैल 2024 से किसानों से दुग्ध क्रय दरों में एक रूपये की वृद्धि तथा दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि दुग्ध क्रय दरों के साथ प्रतिदिन दिए जाने का निर्णय लिया गया। पशु विकास कोष के तहत समस्त सचिवों का एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा संस्था से करवाया जाएगा तथा उत्पादक के पशु बीमा कराए जाने पर प्रीमियम का 50 प्रतिशत अनुदान संस्था द्वारा प्रदान किया जायेगा। द्वाराहाट, गरुड़ क्षेत्र में एटीएम वाहन से दुग्ध विपणन कार्य किया जाएगा। दुग्ध उत्पादन बढाने हेतु नई समितियां खोली जाएंगी एवं बन्द समितियों का पुनर्गठन किया जाएगा। दुग्ध उत्पादकों को राज्य सरकार एवं दुग्ध संघ द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करने हेतु प्रत्येक समिति में बैठक कराये जाने का निर्णय लिया गया। विगत दो वर्ष पूर्व हुए वित्तीय अनियमितताओं में दोषी कर्मचारियों के विरूद्व वसूली एवं प्रशासनिक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। दुग्ध संघ के कर्मचारियों को डीए प्रदान करने एवं पदोन्नति करने का निर्णय लिया गया। संस्था में रिक्त पदों पर दुग्ध समिति सचिवों से नियुक्त प्रकिया प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष हेतु लोक सभा की आचार संहिता के उपरान्त निविदा कराए जाने का निर्णय लिया गया जिसमें निजी दुग्ध परिवहन करने वाले परिवहनकर्ताओं को निविदा हेतु अनर्ह करने का निर्णय लिया गया। संस्था में 10 वर्ष पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को नियमित करने एवं आउटसोर्स से कार्मिकों के मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। संस्था में कार्यों में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को नो वर्क नो पे के आधार पर दण्डित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रधान प्रबन्धक राजेश मेहता, कुवर सिंह गुसाई, चन्द्रशेखर जोशी, ब्रह्मानंद डालाकोटी, हीरा लाल, मोहन चन्द्र पपनै, ख्याली दत्त पन्त, मोहनी देवी, नीमा देवी, सुनिता देवी, प्रबन्ध कमेटी सदस्य एवं कमला देवी, प्रभारी प्रशासन एवं अरूण नगरकोटी उपस्थित रहे।