भ्रष्टाचार की जांच को दुग्ध उत्पादक बैठक में तैयार करेंगे रणनीति

अल्मोड़ा। दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, दुग्ध संघ अल्मोड़ा के पूर्व प्रबन्ध कमेटी सदस्य ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि, दुग्ध संघ अल्मोड़ा में पूर्व प्रबंध कमेटी पर लगे भ्रष्टाचार के मामले में दुग्ध विकास विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न करने तथा दुग्ध संघ में अन्य अनियमितताओं पर प्रभावी लगाम न लगाने से खिन्न दुग्ध उत्पादक अगले सप्ताह एक बैठक आयोजित कर आंदोलनलनात्मक रणनीति तैयार करेंगे। आंदोलन से पूर्व शासन प्रशासन में संबन्धित अधिकारियों से मुलाकात कर दुग्ध संघ अल्मोड़ा में भ्रष्टाचार की तथा बागेश्वर जनपद की बुधौलकोट समिति में फर्जी तरीके से चुनाव कराये जाने की जांच कर दोषियों को दंडित करने की मांग करेंगे। विज्ञप्ति में कहा है कि भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े के कारण दुग्ध संघ अल्मोड़ा करोड़ों के घाटे में है, दुग्ध उत्पादकों का भुगतान दो दो महीने विलम्ब से हो रहा है, कर्मचारियों को एक्ट के अनुसार दीपावली पर बोनस मिलना तो दूर वेतन तीन माह विलम्ब से मिल रहा है, सातवां वेतनमान लागू होने के सात साल बाद भी नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कोरानाकाल में सरकार द्वारा रोका गया डीए दुग्ध संघ कर्मचारियों को अभी तक नहीं मिला है। इन समस्याओं के निदान के स्थान पर दुग्ध संघ और डेरी विकास में बैठे कुछ अधिकारी / कर्मचारी दुग्ध समितियों के कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप कर दुग्ध समितियों, दुग्ध संघ के हितों को भारी हानि पहुचा रहे हैं, दुग्ध विकास संगठन के पदाधिकारियों ने सभी दुग्ध उत्पादकों, सचिवों, अध्यक्षों से दुग्ध संघ में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खात्मे को आगे आने का आह्वान किया है।