दुधारखाल में शराब की दुकान खोलने का विरोध

कोटद्वार(आरएनएस)। जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत दुधारखाल में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने से नाराज महिलाओं ने मोर्चा खोलते हुए कहा कि क्षेत्र में शराब की दुकान की कोई जरूरत नहीं है और इससे बच्चों और युवाओं में गलत संदेश जाएगा। दुधारखाल बाजार स्थित यात्री शेड में एकत्र हुई महिलाओं ने कहा कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा और मातृशक्ति इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि दुधारखाल ग्रामीण अंचल का बाजार है। यहां किसी भी कीमत पर शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। सरकार को मातृशक्ति की मांग पर तत्काल शराब की दुकान को बंद करना चाहिए। आक्रोशित महिलाओं ने शराब की दुकान बंद न करने पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। महिलाओं में ग्राम कोटा तल्ला की विजेता देवी, कलावती देवी, शिवानी देवी, हेमलता देवी, करिश्मा देवी, शर्मिला देवी, बिनीता आदि शामिल रही।