डाॅ. सैजल 28 अगस्त को रवाना करेंगे फिट इंडिया फ्रीडम रन
आरएनएस ब्यूरो सोलन।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डाॅ. राजीव सैजल 28 अगस्त, 2021 को सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं।
डाॅ. सैजल इस दिन प्रातः 6.00 बजे सोलन स्थित चिल्ड्रन पार्क से ‘आजादी के अमृत उत्सव’ के अन्तर्गत ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ को झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
देश की स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर केन्द्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में नेहरू युवा केन्द्र सोलन द्वारा 28 अगस्त, 2021 को ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ का आयोजन किया जा रहा है।
‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ 28 अगस्त, 2021 को प्रातः 6.00 बजे चिल्ड्रन पार्क सोलन आरम्भ होगी। फिट इंडिया फ्रीडम रन चिल्ड्रन पार्क सोलन से मालरोड सोलन होते हुए चम्बाघाट तथा चम्बाघाट से पुनः वापस चिल्ड्रन पार्क सोलन में समाप्त होगी।
इस अवसर पर सभी को फिट इंडिया की शपथ दिलाई जाएगी। भारत की स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संदेश भी सुनाया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करना तथा उन्हें स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक बनाना है।