नई शिक्षा नीति के तहत अब छात्रों का 180 दिन कॉलेज आना अनिवार्य : डॉ. धनसिंह

हल्द्वानी। उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत हल्द्वानी पहुंचे। धन सिंह रावत ने हल्दुचौड़ स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड शिक्षा संकाय एवं महाविद्यालय के आवासीय भवन का शिलान्यास किया। करीब 3 करोड़ की लागत से बनने वाले महाविद्यालय में 4 कक्ष और आवासीय भवन का निर्माण होना है। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने नई शिक्षा नीति को लेकर भी बयान दिया। धन सिंह रावत ने कहा नई शिक्षा नीति के तहत अब छात्रों का 180 दिन कॉलेज आना अनिवार्य है। धन सिंह रावत ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है। प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में फैकल्टी, पुस्तकें और फर्नीचर की व्यवस्था पूरी है। उन्होंने कहा जिस तरह से नई शिक्षा नीति के तहत सरकार शिक्षा के गुणवत्ता को बेहतर बनाने का काम कर रही है उसको देखते हुए अब महाविद्यालय में पढ़ाई करने वाले सभी छात्रों के लिए 180 दिन विद्यालय आना अनिवार्य कर दिया गया है। जो छात्र 180 दिन विद्यालय में उपस्थित होंगे उन्हें ही परीक्षाओं में बैठने दिया जाएगा। धन सिंह रावत ने कहा नई शिक्षा नीति के तहत अब पढ़ाई के गुणवत्ता को पूरी तरह से ठीक करने का काम किया जा रहा है। छात्रों की पढ़ाई से लेकर उनके खेलने की व्यवस्था महाविद्यालय में की गई है। जिससे छात्र खेल के साथ साथ अच्छी शिक्षा भी ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने कहा हल्दुचौड़ लाल बहादुर महाविद्यालय में वर्तमान समय में 1500 से अधिक छात्र हैं। छात्रों द्वारा किताबें और फर्नीचर की व्यवस्थाओं को लेकर बात रखी गई है, जिसके लिए कॉलेज प्रशासन को निर्देशित किया गया है।