विकासनगर एसडीएच में मिलेगी डायलिसिस की सुविधा: डॉ. धन सिंह
विकासनगर। उप जिला चिकित्सालय (एसडीएच) विकासनगर में जल्द ही मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरु हो जाएगी। इसके लिए अस्पताल में डायलिसिस यूनिट स्थापित की जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश के अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों पर जल्द ही चिकित्सकों की तैनाती होगी। इस समय प्रदेश में 28 सौ एमबीबीएस चिकित्सक हैं, जबकि 27 सौ की जरूरत है। इसके साथ ही 90 विशेषज्ञ चिकित्सक भी प्रदेश को मिले हैं। यह जानकारी सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत सोमवार को उप जिला चिकित्सालय में कोविड से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मॉक ड्रिल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 52 लाख आयुष्मान कार्ड बने हैं, जबकि सात लाख मरीजों का इसके तहत उपचार किया जा चुका है। अब किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा भी आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलनी शुरु हो गई है। इस बार स्वास्थ्य विभाग में बजट की कोई कमी नहीं है। जिस भी अस्पताल से जो मांग आएगी, उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में डायलिसिस की सुविधा जल्द ही शुरु हो जाएगी। अस्पताल को ईएनटी ऑप्रेशन के उपकरण और फिजिशियन मुहैया कराए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में इंसुलिन, रेबीज, सांप के काटने के इंजेक्शन के साथ ही 427 जीवन रक्षक दवाईयां मुफ्त में दी जा रही है। इस दौरान सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीएमएस डॉ. विजय सिंह, अपर निदेशक डॉ. केसर सिंह चौहान, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. नरेंद्र चौहान, डॉ. अनुराग धनिक, डॉ. पल्लवी कठैत, प्रमोद नेगी, निधि पाहवा बोरा, दीप्ति, शमशेर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।