दोस्त के बेटे की जन्मदिन पार्टी में पहुंचे युवक की मौत

रुड़की(आरएनएस)।  एक व्यक्ति के पुत्र की जन्मदिन पार्टी में बड़ा हादसा हो गया। एक दोस्त नाले में गिरकर मर गया। जबकि दूसरा कार के अंदर बेहोश मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रुड़की कोतवाली के खंजरपुर निवासी सचिन के पुत्र का मंगलवार को जन्मदिन था। उसने पार्टी में परिचितों को बुलाया था। इसमें रवि और कन्हैया भी पहुंचे थे। जिन्होंने रात के वक्त पार्टी के जश्न में खाना पीना शुरू कर दिया। इस बीच देर रात रवि चौधरी (48) निवासी नई बस्ती खड़खड़ी जिला हरिद्वार, वहां से निकला और खंजरपुर पुलिया के पास पहुंच गया। संतुलन बिगड़ने पर रवि नाले में जा गिरा। मुंह के बल गिरने से रवि की मौत हो गई। उसके पीछे आ रहा साथी कन्हैया कार में ही बेहोश हो गया।