आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आप ने किया सीएम आवास कूच

देहरादून। आम आदमी पार्टी ने द्वाराहाट विधायक महेश नेेगी पर लगे यौन शोषण के आरोप पर उसको गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। पुलिस द्वारा उन्हें बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया गया। सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता हाथीबडक़ला चैक पर सीएम आवास कूच के लिए एकत्र हुए। यहां से सरकार विरोधी नारेबाज के साथ ही आगे बढ़ रहे आम आदमी कार्यकर्ताओं को हाथीबडक़ला चैके के समीप पलिस द्वारा बैरिकेटिंग लगा कर रोक लिया गया। इस बीच पुलिस वालों को खासी मशक्कत भी करनी पड़ी और कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी रविन्द्र सिंह आनंद ने कहा कि इस घटना के बाद से ही भाजपा का एक घिनौना चेहरा सामने आया है। पहले संगठन महामंत्री का महिला प्रकरण अब द्वाराहाट विधायक का महिला प्रकरण। उस मामलेे को भी भाजपा द्वारा दबाया गया और मामले में भी याचिका महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है न्याय तो दूर की बात। आम आदमी पार्टी की मांग है कि दो माह की उस बच्ची को न्याय दिलाया जाए और आरोपी विधायक पर उचित कार्रवाही की जाए। इस मौके पर आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी कतई भी महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी और पीडि़ता को इंसाफ दिला कर रहेगी। इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों मेें प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी एसएस कलेर, महासचिव विशाल चैधरी, नवीन पिरशाली, विपिन खन्ना, वीर सिंह, शिवनारायण, संदीप बल्ला, राघव दुआ, रजिया बेग, हेमा भंडारी, प्रवीन गुप्ता, मुकेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, रजीव शर्मा आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version