19/03/2024
दोराहा यूपी बॉर्डर पर वाहन चेकिंग शुरू, प्रत्येक वाहन की की जा रही चेकिंग
काशीपुर(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी है। मौके पर तैनात टीम हर आने और जाने वाली गाड़ी को चेक कर रहे हैं। साथ ही कार्रवाई की वीडियोग्राफी की जा रही है। लोकसभा चुनाव पूरी ईमानदारी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिये चुनाव आयोग ने दिशा निर्देश जारी किये हैं। इसे लेकर एसडीएम राकेश तिवारी ने एसएसटी टीम का गठन किया है। टीम दोराहा यूपी बॉर्डर पर तैनात है। उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले हर वाहन की चेकिंग की जा रही है। एसडीएम तिवारी ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से ही टीमों का गठन कर दिया गया था। टीमों को लापरवाही न बरतने की हिदायत भी दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वाहन को चेक किया जा रहा है।