दून पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उप प्रधानाचार्य डा.एनएस खत्री को दी भावभीनी विदाई

देहरादून। दून अस्पताल में दून पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उप प्रधानाचार्य डा. एनएस खत्री के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने गीतों, शायरी के माध्यम से उन्हें भावभीनी विदाई दी। डा. खत्री की सेवाओं को सभी वक्ताओं ने सराहा। कहा कि डिप्टी एमएस डा. खत्री एक कुशल प्रशासक, अच्छे डॉक्टर, मरीजों के मददगार रहे और उन्होंने कोरोना में चुनौतियों के बीच एक टीम लीडर की भूमिका निभाई। इस दौरान डिप्टी एमएस डा. धनंजय डोभाल, कॉलेज कॉर्डिनेटर महेंद्र भंडारी, अभय नेगी, गौरव चौहान, विजय राज, प्रदीप कुमार, विपिन भंडारी, विनोद कुमार, मोहम्मद रैय्यान, उज्जवल धीमान, ऋतिक गैरवान, कुलदीप चौहान, मोहित, आयुष, अभिषेक, अजय, मुस्कान कुरैशी, बबीता, गुलशबा, आंचल, प्रांकुर आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version