दून मेडिकल कॉलेज ने छात्रों के लिए जारी किया सर्कुलर
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के नये सत्र के छात्र-छात्राएं 15 फरवरी से कॉलेज पहुंचना शुरू होंगे। इसके बाद 22 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होगी। पिछले दस माह से कोरोना की वजह से ऑफलाइन कक्षाएं बंद है। पिछले माह से ही अन्य सत्रों के छात्रों को कॉलेज ने बुलाना शुरू किया है। अब एमसीआई की गाइडलाइन मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों की पढ़ाई की तैयारी शुरू की है। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि सभी छात्रों को सर्कुलर भेज दिया गया है। छात्रों को 72 घंटे के भीतर की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना होगा। वहीं छात्रों को सात दिन तक क्वारंटाइन रखा जाएगा। उसके बाद ही उन्हें कक्षाओं के लिए अनुमति दी जाएगी।
मेरिट के आधार पर हॉस्टल: कॉलेज में छात्रों को मेरिट के आधार पर हॉस्टल दिया जाएगा। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने लिस्टिंग शुरू कर दी है। कॉलेज प्रबंधन की ओर से कॉलेज की वेबसाइट पर इसकी सूचना दी जाएगी। क्योंकि कॉलेज में छात्र संख्या के हिसाब से पूरे हॉस्टल नहीं है। हालांकि कुछ हॉस्टल के ब्लॉक निर्माणाधीन है।