दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल को तीन मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन सांद्रक दिए

देहरादून। आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान ने आईएवीएच संस्थान और रिस्क मैनेजमेंट सॉल्यूशन के साथ मिलकर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल को तीन मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए, जो कॉलेज के प्रधानाचार्य आशुतोष सयाना को भेंट किए गए। आर्ट ऑफ लिविंग के अपैक्स मेंबर वेदव्यास गुलाटी ने बताया कि कंसंट्रेटर मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश के सरकारी हॉस्पिटल में मरीजों के लिए आवश्यक मेडिकल संयंत्र उपलब्ध कराने के अभियान के तहत भेंट किए गए। भाजपा नेता दिनेश रावत ने कहर कि प्रदेश में जहां एक ओर कोरोना केस अब कम हो रहे है, वहीं तीसरी लहर की आशंका है। ऐसे समय में आर्ट ऑफ लिविंग बेहतर काम कर रहा है। उन्होंने संस्था के संस्थापक श्रीश्री रवि शंकर का आभार जताया। इस मौके अवधेश कुमार, हिम्मत सिंह भंडारी,धनपत रावत मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version