Site icon RNS INDIA NEWS

मशीनें नहीं लौटाने पर ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज

विकासनगर। कालसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कालसी स्थित एक फर्म के मालिक ने कहा कि उसकी पुरानी कालसी में एक फर्म थी। फर्म चल नहीं पाई। जिसके चलते वर्ष 2020 में फर्म को बंद करना पड़ा। बताया कि तब उसने फर्म के निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को फर्म की मशीनें सेलाकुई भेजने को कहकर मशीनें उसे सौंप दी। लेकिन ठेकेदार ने मशीनें उसके पास वापस नहीं पहुंचाई। बल्कि मशीनों को कहीं अन्यत्र बेच दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नवनीत त्यागी पुत्र मदनपाल निवासी निगम रोड सेलाकुई ने कालसी थाना पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसने पुरानी कालसी में एक कंपनी खोली थी। जिसमें प्लास्टिक की बोतलें बनाई जाती थी। लेकिन कंपनी चल नहीं पाई। जिससे उसे घाटा होने लगा और उसने कंपनी को वर्ष 2020 में बंद कर दिया। बताया कि कंपनी के निर्माण के दौरान उसके साथ ठेकेदार मिंटू उर्फ शरीफ पुत्र मुमताज निवासी जमनपुर सेलाकुई को उसने कंपनी की मशीनों को यह कहकर सौंपा कि मशीनें उसके घर सेलाकुई वापस पहुंचा दे। लेकिन आज तक ठेकेदार मिंटू ने मशीनें वापस उसके घर नहीं पहुंचाई और मशीनें कहीं अन्यत्र बेच दिया है। थानाध्यक्ष कालसी अशोक सिंह राठौर का कहना है कि आरोपी ठेकेदार और कंपनी मालिक नवनीत के बीच लेनदेन का मामला है। बताया कि कंपनी मालिक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।


Exit mobile version