दून में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज कराने वाली कंपनी पर मुकदमा

देहरादून(आरएनएस)।  देहरादून में वर्ष 2022 में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरिज कराने वाली मुंबई की कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि कंपनी ने आयोजन के दौरान ट्रांसपोर्ट व्यवस्था देने वाली एजेंसी का पूरा भुगतान नहीं किया। डालनवाला थाना पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देहरादून रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वर्ष 2022 में रोड सेफ्टी वल्डी क्रिकेट सीरिज हुई थी। उसमें सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह जैसे कई भारतीय और विदेशी दिग्गज खिलाड़ी खेलने आए थे। हिमालय टैक्सी सर्विसेज के संचालक नरेंद्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया है कि सीरीज के दौरान उन्होंने मैजेस्टिक लीजेंड्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को को वाहन उपलब्ध कराए थे। यह कंपनी इस सीरिज की आयोजक थी। नरेंद्र कुमार के अनुसार, उन्होंने कंपनी को कुल 35.96 लाख रुपये का बिल दिया था। जिसमें से कंपनी ने केवल 24.16 लाख रुपये का भुगतान किया। शेष राशि के भुगतान के लिए कंपनी ने बार-बार आश्वासन दिया। लेकिन, भुगतान नहीं किया। बाद में कंपनी ने छूट देने की बात कही। छूट देने पर भी भुगतान नहीं किया गया। शिकायत में यह भी बताया गया है कि कंपनी ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद 15 लाख रुपये का चेक दिया था। बाद में उस पर भुगतान रोक दिया गया। इसका पता चेक को बैंक में लगाने पर लगा। एसएसपी के निर्देश पर मामले में डानलवाला थाना पुलिस ने कंपनी की सीईओ पूनम शुक्ला के अलावा, भक्ति, जयदीप, अमित शुक्ला और जितेंद्र गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल ने बताया कि साक्ष्य जुटाकर आरोपों की जांच की जा रही है।