दून में होंगे पालिटेक्निक के राज्य स्तरीय खेल

देहरादून(आरएनएस)।  प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत चलने वाले 71 राजकीय तथा एक सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थानों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार से महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में शुरू होने जा रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल और विधायक उमेश शर्मा काऊ करेंगे।  इसमें गढ़वाल-1, गढ़वाल-2, कुमाऊं 1, कुमाऊं 2 में विजयी रहे 217 छात्र एवं 141 छात्राएं 29 विभिन्न खेलों में प्रदर्शन लेंगे। वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में समूह गान, समूह नृत्य, एकल नृत्य, आईआरडीटी सभागार सर्वे चौक में होंगे। जिसमें अपर सचिव स्वाती भदौरिया मुख्य अतिथि होंगी। वहीं खेलकूद का समापन तकनीकी शिक्षा मंत्री रविनाथ रमन करेंगे। इस दौरान प्राविधिक शिक्षा निदेशक आरपी गुप्ता, अपर निदेशक देशराज, डा. राजेश उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद रहेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version