दून में ब्रांडेड के नाम पर बेचा जा रहा था नकली घी

देहरादून(आरएनएस)। दून में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर निम्न स्तर का घी बेचा जा रहा था। डिस्पेंसरी रोड स्थित एक सप्लायर के यहां पतंजलि कंपनी का नकली घी पकड़ा गया है। कंपनी प्रतिनिधि ने आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि सोमित आर्य निवासी चंडीगढ़ ने तहरीर दी। बताया कि वह पतंजलि के प्रार्थना पत्र देने के लिए अधिकृत हैं। कंपनी को डिस्पेंसरी रोड स्थित एक दुकान में पतंजलि ब्रांड जैसी पैकिंग में नकली घी सस्ते दाम पर बेचे जाने की सूचना मिली। वह डिस्पेंसरी रोड अभी ट्रेडर्स के यहां गए। वहां दुकान संचालक अनुभव अग्रवाल से घी का एक डिब्बा खरीदा। जांच की तो डिब्बा और उसके अंदर पैक किया गया घी नकली था। कहा कि नकली घी खाने से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही कंपनी की ब्रांड छवि को धूमिल करता है। तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अनुभव अग्रवाल के खिलाफ कॉपी राइट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version