दून में लॉकडाउन नहीं होगा : सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्पष्ट कहा कि दून में लॉकडाउन नहीं होगा। प्रदेश सरकार द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन और केन्द्र सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। यहां पर लॉकडाउन की फिलहाल कोई योजना नहीं है। प्रदेश उघोग एवं व्यापार मंडल समिति के प्रदेश महामंत्री विनय गोयल ने बताया कि कोविड 19 के मद्देनजर दून महानगर में कथित व्यापारी संगठन द्वारा शनिवार व रविवार को लगातार बंद करने पर एतराज जताया है। बैठक में सदस्यों का मत था कि लगातार शनिवार व रविवार बाजार बंद किए जाने से शुक्रवार व सोमवार के दिन बाजार पर अत्याधिक प्रेशर आ जाएगा जिससे कि इन दिनों बाजारों में अत्याधिक भीड़ बढ़ जाएगी। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन असंभव सा हो जाएगा। इसलिए शनिवार को बाजार बंद रखे जाने का कोई औचित्य नहीं है। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 19 सितंबर को दून महानगर के बाजार खुले रहेंगे तथा 20 सितंबर रविवार को साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार बंद रहेंगे।