दून के पहले सिटी पार्क को मिली मंजूरी, एक साल में बनकर होगा तैयार, टेंडर जारी

देहरादून। दून के तरला नागल में प्रस्तावित सिटी पार्क के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। एमडीडीए ने टेंडर जारी कर दिए हैं। प्रक्रिया बीस फरवरी को संपन्न होगी। चयनित कार्यदायी संस्था को काम पूरा करने के लिए एक साल का समय मिलेगा।
करीब ढाई हेक्टेयर में प्रस्तावित पार्क के निर्माण पर करीब 37 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। इसमें 20 करोड़ रुपये मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) और बाकी सरकार खर्च करेगी। टेंडर में यह शर्त रखी गई है कि जिस कार्यदायी संस्था का चयन होगा। उसे बारह माह में काम पूरा करना होगा। उपाध्यक्ष एमडीडीए सोनिका ने बताया कि सिटी पार्क देहरादून के लोगों के साथ ही पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनेगा।
उन्होंने बताया कि पार्क में लाइब्रेरी, स्केटिंग रिंग, ओपन थियेटर, ट्री हाउस, योगा जोन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। अधिकारी ने बताया कि बच्चों, महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों समेत हर वर्ग के लोगों के लिए पार्क में सुविधाएं होंगी। योजना पर्यटन को बढ़ावा देने में कारगर साबित होगी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने सहस्रधारा हेलीपैड के समीप तरला नागल में प्रस्तावित सिटी पार्क का खाका तैयार कर लिया है। दून में यह सबसे बड़ा और अपनी तरह का पहला पार्क होगा। इसे शहरवासियों और पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा।
बता दें कि शहर की आबादी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन पार्क गिनती के हैं। उनका दायरा भी सीमित हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर सरकार ने करीब ढाई हेक्टेयर जमीन पर सिटी पार्क का निर्माण करने का निर्णय लिया। इसका खाका तैयार करने की जिम्मेदारी एमडीडीए को दी गई। पार्क का डिजाइन फाइनल हो चुका है। जैसे ही शासन की हरी झंडी मिलेगी। एमडीडीए टेंडर जारी कर देगा। कार्यदायी संस्था का चयन कर धरातल पर काम शुरू हो जाएगा।
पार्क में ये होगा खास
स्केटिंग रिंक बनेगा। रीडिंग एरिया होगा। कैफीटेरिया और ओपन एयर थियेटर होगा। किड्स प्ले एरिया होगा। इसमें झूले आदि लगे होंगे। इसके अलावा एक्वा प्रेशर जोन और योगा जोन भी बनेंगे। बच्चे, युवा और वरिष्ठ नागरिकों की सहूलियत का ख्याल रखा जाएगा। पर्यटकों के लिए भी पार्क खास होगा। पार्क में एक मिनी लाइब्रेरी बनेगी, जिससे लोग किताबें इशू करवाकर पार्क के रीडिंग एरिया में बैठकर पढ़ सकेंगे।
पार्क में ट्री हाउस बनेंगे
पार्क में दो ट्री हाउस बनाने की योजना है। देश के कई पर्यटक स्थालों में इस कांसेप्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। यह स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए एक अलग तरह का अनुभव होगा।
सेहत के लिए भी खास
लोग पार्क में योग कर सकें, इसके लिए योगा जोन अलग से बनेगा। साथ ही एक्युप्रेशर जोन बनेगा। ताकि लोग और पर्यटक खुद को फिर रख सकें। ओपन थियेटर में लोग खुले आसमान के नीचे बैठकर कार्यक्रम देख सकेंगे।