दून गंगा ने हरिद्वार सेंट्रल को दो विकेट से हराया



ऋषिकेश। श्री साईं बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल छिद्दरवाला में अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ। इसके फाइनल में रोटरी क्लब दून गंगा ने हरिद्वार सेंट्रल की टीम को दो विकेट से हराया। सोमवार को श्री साईं बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल छिद्दरवाला परिसर में रोटरी क्लब दून गंगा ने अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। इसका फाइनल हरिद्वार सेंट्रल और दून गंगा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार सेंट्रल की टीम ने 15 ओवर में 183 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद दून गंगा ने मात्र 12 ओवर में ही 184 रन बना डाले और दो विकेट से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन का ख़िताब दून गंगा के सत्यम पाल को दिया गया। बेस्ट बॉलर का खिताब दून गंगा के किशन को दिया गया। मौके पर प्रफुल त्यागी, रोटरी दून गंगा के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, सचिव बलराज सिंह, रोटरी हरिद्वार सेंट्रल के अध्यक्ष अजीत तोमर, रोटरी हरिद्वार के अध्यक्ष हिमांशु चोपड़ा, ऋषिकेश सेंट्रल के अध्यक्ष विकास गर्ग, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिपं सदस्य देवेन्द्र सिंह नेगी, गोकुल रमोला, बृजेश बिश्नोई, पीसी रमोला, देवेंद्र रावत, त्रिलोक बेंदवाल, गौरव क्वात्रा, इंदर पाल सिंह, शीश पाल, रजनीश शर्मा आदि उपस्थित थे।